सोनीपत के दीपालपुर गांव में शादी के तीन दिन बाद ही दुल्हे और उसकी मां की हत्या करने वाला चंडीगढ़ पुलिस का जवान सोनीपत पुलिस के लिए सिर दर्द बना हुआ है। 18 अप्रैल को चंडीगढ़ पुलिस का जवान बंसत कुमार… दीपालपुर गांव के संदीप और उसकी मां रोशनी देवी की हत्या कर संदीप की पत्नी सरिता को अपने साथ ले गया था। इसके बाद पुलिस ने बंसत पर एक लाख रुपये का इनाम भी घोषितत किया था, लेकिन घटना के बीस दिन बाद भी पुलिस के हाथ बंसत कुमार का कोई सुराग नहीं लगा है। मृतक के पिता ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है।

By admin