इनेलो नगर निगम चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए अपने मिशन में जुट गई है। पार्टी जिताऊ उम्मीदवारों की तलाश कर रही है, इसको लेकर बैठकें भी जारी है। करनाल में पार्टी की ग्यारह सद्स्यीय कमेटी की एक बैठक हुई, जिसमें निगम चुनावों को लेकर रणनीति बनाई गई। बैठक में चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों ने अपनी दावेदारी भी पेश की। काबिलेगौर है कि कमेटी इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष अशोक अरोडा की अगुवाई में बनाई गई है, जो उम्मीदवारों की स्क्रीनिंग कर रही है।

By admin