गोहाना जींद-रोड पर गेंहू की फांसों में लगी आग ने एक शख्स की जान ले ली। दरअसल गांव नूरण खेड़ा के पास लगी आग के धुएं से सड़क पर कुछ दिखाई नहीं दे रहा था जिससे टाटा मैजिक और मोटरसाइकिल की भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद सवारियों भरी टाटा मैजिक सड़क किनारे लगी आग में जा फंसी। इस हादसे में एक सवारी आग की चपेट में आ गई जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।