करनाल में रिश्तों को शर्मसार करने वाला वाक्या सामने आया है। एक नाबालिग लड़की ने अपने जीजा पर उसे देह व्यापार में धकेलने का आरोप लगाया है।  पीड़िता पानीपत की रहने वाली है। शुक्रवार को भी जीजा पीड़ित नाबालिग को सप्लाई के लिए करनाल लेकर आया था। लेकिन नाबालिग के मना करने पर वो उसे कल्पना चावला मेडिकल के पास छोड़कर फरार हो गया। जिसके बाद पीड़िता ने पुलिस थाने में पूरी वारादात का खुलासा किया। फिलहाल पुलिस ने नाबालिग को इलाज के लिए कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज भेज दिया है और उसके जीजा और दो अन्य लोगों के खिलाफ गैंगरेप का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरु कर दी है।

By admin