पलवल का बस स्टैंड… जहां यात्रियों के लिए सुविधा के नाम पर सिर्फ दिखावा हो रहा है। जी हां इस बस स्टैंड को डिपो बनने के बाद हरियाणा परिवहन विभाग ने इसे 94 बसें दी थी। जिनमें से 16 बसे खराब हो गई हैं। डिपो में अब सिर्फ 78 बसें हैं। जो ही सड़क़ों पर दौड़ रही है। इन बसों के अलावा 10 बसें सहकारी समिति की और 2 बसे राजस्थान परमिट की चलाई की हैं। इसके बावजूद भी यात्रियों को अपनी जान जोखिम में डाल कर अवैध वाहनों में सफर करना पड़ रहा है। डिपो के पास 103 चालक और 112 परिचालक कार्यरत हैं। जिसको वजह से जिला परिवहन विभाग ने सरकार से 50 और बसों की मांग की है। साथ ही 70 नए चालक और 70 नए परिचालक की भी मांग की है। नई बसे और नए कर्मचारी आने के बाद लोगों को यात्रा करने में आसानी होगी और बसे वक्त पर मिल सकेंगी।