फरीदाबाद में सीआईए पुलिस की पिटाई से युवक की मौत होने के बाद गुस्साए लोगो ने फरीदाबाद के एनआईटी थाने के सामने शव को रखकर प्रदर्शन किया और आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करने की मांग की। गुस्साए लोगों का कहना है कि आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने तक शव को नहीं हटाएंगे। मामले एसीपी का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सामने आया तो आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।