सोनीपत में शनिवार को सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ प्लास्टिक इंजीनियरिंग एंड टैक्नॉलजी का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री श्रीकांत जेना ने किया. इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री हुड्डा भी मौजूद रहे। प्रदेश में प्लास्टिक इंजीनियरिंग का ये पहला इंस्टीट्यूट है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हरियाणा के छात्रों के लिए इंस्टीट्यूट में 25 फीसदी सीटें रिजर्व रहेंगी।