इनेलो तो तिहाड़ जेल में खत्म हो गई है और कांग्रेस भ्रष्टाचार में समाप्त हो चुकी है। ये कहना है हजकां प्रमुख कुलदीप बिश्नोई का। वो ददलाना गांव में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे थे। उन्होंने कहा कि किसी भी घोटाले में सीबीआई पर कांग्रेस का दबाव रहता है.. लेकिन चौटाला और बंसल प्रकरण दोनों अलग-अलग है। चौटालों को कोर्ट ने सजा सुनाई है और बंसल प्रकरण में सीबीआई की अहम भूमिका निभानी है।