गुड़गांव से बरामद हुए दिल्ली पुलिस की विशेष इकाई के निरीक्षक बद्रीनाथ दत्त और उनकी महिला मित्र के शवों का पोस्टमार्टम हो गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट को जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में के मुताबिक बद्रीश को सिर के दाए हिस्से में गोली लगी है, जबकि गीता को सिर के बाए हिस्से में। काबिलेगौर है कि गुड़गांव में कल आर. डी कालोनी स्थित एक फ्लैट से बद्रीनाथ दत्त और उनकी साथी गीता शर्मा का शव बरामद हुआ था। दोनों शवों पर गोली के निशान थे।

By admin