नलवा से विधायक संपत सिंह ने अपने विधानसभा क्षेत्र के सभी गांवों में दिसंबर 2013 तक चौबीस घंटे बिजली मौजूद रहने का दावा किया है। उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र के सिंघरान और चिडोद गांवों में जीरो कट नाम की स्कीम लागू भी हो गई है. अभी तक इस स्कीम के तहत राज्य में सिर्फ तीन गांव ही आए हैं। संपत सिंह ने नगर निगम चुनावों को लेकर इनेलो पर निशाना साधा। संपत सिंह ने कहा कि जिस पार्टी ने प्रदेश के सात नए नगर निगमों के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर कर रखी है वो पार्टी अब निगम के मतदाताओं से कैसे वोट मांग रही है।