गुड़गांव में नेशनल हाइवे नंबर दो पास के दर्जनों गांव के लोगों ने नेशनल हाइवे पर जाम लगा दिया। फुट ऑवर ब्रिज बनवाने की मांग को लेकर जाम लगाया। इस जाम की वजह से चार किलोमीटर लंबी गाड़ियों की लाइन लग गई। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि हीरो हौंडा चौक पर एक फुटओवर ब्रिज बनना था.. लेकिन ब्रिज बनने के ऑर्डर होने के बाद भी फुट ओवर ब्रिज का काम भी शुरू नहीं हुआ है| वहीं ग्रामीणों को हाइवे पार करने के लिए 5 किलोमीटर लंबा जाना पड़ता है।

By admin