कुरूक्षेत्र में श्रद्धानंद चौक के पास एक युवक का शव मिला है। शव के सिर के पास गोली लगने के निशान और शरीर में कई जगहों पर तेजधार हथियार से हमले के निशान हैं। मृतक की पहचान मिर्जापुर गांव के पूर्व सरपंच के बेटे अजय के रूप में हुई है। वहीं परिजनों का कहना है कि अजय को कुछ दिन पहले जान से मारने की धमकी मिली थी। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है।