पंजाबी सिंगर रब्बी शेरगिल के भांजे चेतन शेरगिल की भाखड़ा मेन ब्रांच में डूबने से मौत हो गई है। देर रात उसका शव सिरसा जिले के गांव झिडी के पास बडागुढ़ा माइनर से मिला है। आपको बता दें कि शेरगिल पेपर देने के लिए 8 दिन पहले पंजाब यूनिवर्सिटी पटियाला गया था। गौरतलब है कि दिल्ली के रोहिणी सेक्टर में रहने वाला 20 साल का चेतन शेरगिल खुद भी एक सिंगर था। वो दिल्ली की शारदा यूनिवर्सिटी में प्रॉफेसर था और पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला से डिस्टैंस ऐजूकेशन से मास कम्यूनीकेशन का कोर्स कर रहा था। वहीं जांच अधिकारी महेंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें सुचना मिली थी कि बडागुढ़ा माइनर के पास एक शव पड़ा है।