गोहाना के बुसाना गांव में एक युवक ने संदिग्ध हालात में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। दिल्ली में एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करने वाला पवन अपने गांव आया हुआ था। परिवारवालों के उस वक़्त होशफाख़्ता हो गए जब उन्होंने पवन का शव पंखे से लटका देखा। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौक़े पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया। फिलहाल, युवक के आत्महत्या करने के पीछे वजह साफ़ नहीं हो पाई है।