भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्य़क्ष गुरनाम सिंह चढुनी खुद के सेहतमंद होने की दलील दे रहे हैं. वो कह रहे है कि वो पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं, और अनशन जारी रखना चाहते हैं, लेकिन प्रशासन चढूनी को एंबूलेंस में ले जा रहा है। गेहूं पर बोनस की मांग और खराब हुई फसलों के मुआवजे की मांग को लेकर चढूनी पांच दिन से अनशन पर बैठे हैं, उनके अनशन से प्रशासन में खलबली मच गई है। मंगलवार को चढूनी के स्वास्थ्य का हवाला दे पुलिस ने चढूनी को अनशन स्थल से उठा लिया

By admin