हरियाणा रोडवेज वर्कर यूनियन का राज्य स्तरीय सम्मेलन मंगलवार को जींद में हुआ। सम्मेलन में प्रदेश भर से रोडवेज कर्मचारियों ने हिस्सा लिया, सम्मेलन में कर्मचारियों ने कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने और सभी सरकारी सुविधाएं देने की मांग की। हरियाणा रोडवेज वर्कर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अनूप सहरावत ने कहा कि चार मांगे अभी और भी बाकी है, उम्मीद हैं कि राज्य सरकार जल्द ही इन्हें भी पूरा कर देगी।