पलवल में फर्जी तरीके से बीपीएल के तहत मिलने वाली सुविधाओं का फायदा उठाने वालों पर अब प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरु कर दिया है। पुलिस ने चौतीस लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज.. उनसे वसूली शुरू कर दी है। अतिरिक्त उपायुक्त आई. पी. बिश्नोई की शिकायत पर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में उन्नीस और शहरी क्षेत्रों में पंद्रह लोगों के खिलाफ मामले दर्ज कर लिया है। इन लोगों पर इंदिरा आवास योजना, स्वर्ण जयंती ग्रामीण रोजगार योजना के तहत सरकारी सुविधाओं का गलत फायदा उठाने का आरोप है।