जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने इंडियन नेशनल लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश चौटाला से राम मनोहर लोहिया अस्पताल में मुलाकात की।ये मुलाकात करीब 25 मिनट तक चली।जानकारी के मुताबिक शरद यादव चौटाला की तबीयत के बारें में बातचीत करने आए थे।आपको बता दें कि कल ही दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने भी ओम प्रकाश चौटाला से राम मनोहर लोहिया अस्पताल में मुलाकात की थी। इस मुलाकात से सियासी मायने निकाले जाने लगे क्योंकि. हरियाणा में बीजेपी का हजकां के साथ गठबंधन है, ऐसे में इन दोनों की मुलाकातों के बाद प्रदेश का सियासी माहौल और ज्यादा गरमा गया है।इन मुलाकतों से शायद हरियाणा की रजनीति में समाकरण देखने को मिले।