नरवाना के फरैण गांव के सरकारी स्कूल की छात्रा के साथ यौन शोषण से खफा गांववालों का हंगामा दूसरे दिन भी जारी रहा। शिक्षक की घिनौनी करतूत से गुस्साए लोगों ने स्कूल के गेट पर ताला जड़ दिया और शिक्षा विभाग के ख़िलाफ़ जमकर नारेबाज़ी की। गांववालों ने एक सनसनीखेज खुलासा करते हुए कहा कि स्कूल के प्रिंसिपल की शह पर आरोपी शिक्षक छात्रा को स्कूल टाइम में अपनी कार में लेकर जाता और इस घिनौनी हरकत को अंजाम देता। गांववालों की मांग है कि जब तक स्कूल के पूरे स्टाफ को बदला नही जाता… वे लड़कियों को स्कूल नहीं भेजेंगे। मौक़े की नज़ाकत को देखते हुए गांव पहुंचे ज़िला शिक्षा अधिकारी को भी लोगों का गुस्सा झेलना पड़ा। गांववालों ने इस कदर नाराज़गी थी कि उन्होंने शिक्षा अधिकारी की गाड़ी के टायरों की हवा तक निकाल दी। मौक़े पर मौजूद ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ़ उचित कार्रवाई की जाएगी।

By admin