पृथला के गांव अलावलपुर रेलवे फाटक पर बनने वाला ओवर ब्रिज अधर में लटक गया है. ओवर ब्रिज के ना बनने से स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोक निर्माण विभाग की दलील है कि जन स्वास्थ्य विभाग की पाइप लाइन और वन विभाग के हरे पेड ओवर ब्रिज के बनने में रोड़ा बन रहे हैं। गांव अलावलपुर रेलवे फाटक पर बनने जा रहा ओवर ब्रिज अधर में लटकता नजर आ रहा है। कई महीनों से ओवर ब्रिज का काम रुका हुआ है और स्थानीय लोग परेशान हैं। गांव के लोगों का कहना है कि अलावलपुर रेलवे फाटक पर बनने वाले ओवर बिज्र के निर्माण में देरी के लिए पानी की पाइप लाइन और हर भरे पेड़ जिम्मेदार हैं। लोगों का कहना है कि ओवर ब्रिज के ना होने से रोज ही हादसे होते हैं. लोगों ने जल्द से जल्द ओवर ब्रिज के निर्माण के पूरे होने की मांग की हैं।