महेंद्रगढ़ के उच्चत गांव में अतर सिंह हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी मांग को लेकर दलित समाज के चार लोग पिछले छह दिन से अनशन पर बैठे हैं। इस मामले को लेकर वीरवार को हुई प्रशासनिक अधिकारियों और अनशनकारियों की बातचीत का कोई नतीजा नहीं निकल पाया था। जिसके बाद अनशनकारियों ने अट्ठारह मई को महापंचायत करने का एलान किया है। आपको बता दें कि पच्चीस अप्रैल को उच्चत गांव के अतरसिहं की कुछ लोगों ने पीट-पीटकर घायल कर दिया था। जिसकी अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई।

By admin