प्रदेश सरकार ने हरियाणा आजीविका मिशन की शुरुआत कर दी है। मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने ग़रीब तबके को तोहफ़ा देते हुए मेवात के तावड़ू से इस योजना की शुरुआत की। इस योजना के तहत बीपीएल परिवार को रोजगार के मौक़े दिए जाएंगे और जो बीपीएल परिवार अपना रोजगार करना चाहते हैं, उनको आर्थिक मदद भी दी जाएगी। अभी ये योजना मेवात और सिरसा ज़िले में चालू की गई है। तावड़ू के सरकारी महाविद्यालय में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने तावड़ू के विकास के लिए दो करोड़ रुपये, मेवात के ग्रामीण इलाकों के विकास के लिए दस करोड़ और शहरी क्षेत्रों के विकास के लिए छह करोड़ रुपए देने का भी ऐलान किया। इस कार्यक्रम में मुख्य संसदीय सचिव धर्मबीर सिंह, विधायक आफताब अहमद और सीपीएस राव दान सिंह समेत जिले के कई आला अधिकारी मौजूद थे।

By admin