बहादुरगढ़ में परनाला गांव के सरकारी स्कूल में ड्रैस, बैग और स्टेशनरी के नाम पर लाखों रुपये की गड़बड़ी का मामला सामने आया है। स्कूल की प्रिंसिपल ने स्कूल मैनेजमैंट कमेटी को दरकिनार कर करीब चार लाख के घटिया सामान की खरीद कर ली। जब इसकी भनक गांव वालों और स्कूल मेनेजमैंट कमेटी को लगी तो उन्होंने स्कूल में हंगामा खड़ा कर दिया। मीडिया और गांववालों से खुद को घिरता देख प्रिंसिपल हाथ पैर तक जोड़ने लगी, लेकिन गांववाले नहीं मानें। जब प्रिंसिपल ने ग्रांट का भुगतान करने की बात कही तब कहीं जाकर लोगों का गुस्सा शांत हुआ। गांववालों के गुस्से के बाद छात्रों में घटिया सामान का वितरण भी रोक दिया गया है। लेकिन इस पूरे घटनाक्रम ने सरकारी योजना और उसे लागू करने के तरीके पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

 

 

By admin