बहादुरगढ़ में बिना नक्शा पास कराए किसी भी तरह का निर्माण कराने वाले की अब खैर नहीं है। नगर परिषद जल्द ही ऐसे सत्तर के करीब निर्माणों को तोड़ने की प्लानिंग कर रहा है। पिछले दिनों नगर परिषद ने शहर में 426 लोगों को नोटिस जारी किया था, जिसके बाद काफी संख्या में लोगों ने निर्माण के लिए नक्शा और फीस जमा करा दी। लेकिन अभी भी बड़ी संख्या ऐसे निर्माण हो रहे हैं जिनका ना तो नक्शा पास है और ना ही नगर परिषद को कोई फीस दी गई है। नगर परिषद के सचिव अमन ढांडा के मुताबिक अवैध निर्माण कर रहे लोगों को सात दिन की मोहलत दी जा रही है, अगर एक हफ्ते में नक्शा और नक्शा फीस नहीं जमा कराई तो फिर कार्रवाई की जाएगी।