महम का सरकारी अस्पताल समय पर नहीं खुलता… डॉक्टर समय पर अस्पताल नहीं आते हैं… कहने को तो महम अस्पताल सामान्य अस्पताल है लेकिन हालात किसी गांव की डिस्पैंसरी से भी बदतर है। महम चौबीसी अठगामा पंचायत सयोंजक शमषेर खरकड़ा  शमषेर खरकड़ा वीरवार को महम के सरकारी अस्पताल की स्थित का जायजा लेने पहुंचे… वे यहां करीब डेढ़ घंटे तक रुके और पूरे अस्पताल का जायजा लिया। और इस दौरान अस्पताल में डाक्टर मौजूद ना होने पर उन्हे प्रदेश सरकार पर कड़े आरोप लगाए..। खरकड़ा ने कहा कि महम क्षेत्र में अधिकतर मौतें हार्टअटेक से हो रही हैं लेकिन सरकारी अस्पताल में एक्स-रे से लेकर किसी भी प्राथमिक उपचार के लिए कोई मशीन नहीं है।

By admin