आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग में सबूतों की तलाश में जुटी दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल शनिवार को फरीदाबाद में स्पॉट फिक्सिंग में फंसे क्रिकेटर अजीत चंदीला के घर पहुंची. स्पेशल सेल ने बंद कमरे में अजीत के रिश्तेदारों से पूछताछ की। स्पेशल सेल टीम चंदीला के घर करीब पचास मिनट तक रुकी, स्पेशल सेल ने मीडिया से ज्यादा बात नहीं की, घर से बाहर निकलने पर अधिकारियों ने मीडिया से सिर्फ जांच चल रही है की बात ही कही।