करनाल के निजी स्कूल में बच्चों से काम करवाने का मामला सामने आया है। यहां के बच्चों को पढ़ाई करने के वक्त स्कूल की दीवारों की चिनाई करते देखा जा सकता है। स्कूल प्रशासन इसे एटिट्यूड टूअर्ड्स स्कूल का नाम दे रहा हैं। बाल्टी से दीवार पर पानी डालते बच्चे…. वक्त इनके पढ़ने लिखने का है…. लेकिन स्कूल वाले इनसे नई बनी दीवार का तराई का काम करवा रहे हैं। बच्चों के स्कूल की दीवार पर पानी डालने के बारे में जब स्कूल की प्रिंसिपल से पूछा गया तो… उनका कहना था कि बच्चों से काम केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के दिशा निर्देश अनुसार करवाया जाता है… और तो और इसे वो एटिट्यूड टूअर्ड्स स्कूल का नाम दे रहीं हैं। वहीं,, इस मामले की जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी को मिली तो उन्होंने इस मामले की जानकारी नहीं होने का हवाला दिया और…. पूरे मामले की जांच का आश्वासन दिया है।