झज्जर में तेरह फरवरी को हुई दिल्ली पुलिस के जवान की हत्या के मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपी सिवाना गांव के ही रहने वाले बताए जा रहे हैं। हत्या के इस मामले में पुलिस अब तक सात आरोपियों को गिरफ़्तार कर चुकी है। दिल्ली पुलिस में कार्यरत सिवाना निवासी विजय की महराणा गांव के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या की वजह पुरानी रंजिश बताई गई थी।