नरवाना के फरैणकलां गांव में स्कूल टीचर की हवस का शिकार हुई छात्रा की तबीयत अचानक बिगड़ गई। छात्रा की गंभीर हालत को देखते हुए उसे इलाज के लिए नरवाना के सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पीड़ित छात्रा ने पिछले दो दिनों से खाना पीना छोड़ रखा है। लेकिन शुक्रवार को अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई। पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि उसकी बहन के साथ डरा धमका कर बलात्कार किया गया है। इसके लिए पूरा स्कूल स्टाफ दोषी है क्योंकि आरोपी टीचर सरेआम उसे बाहर लेकर जाता था। डॉक्टर हिमांशु बंसल के मुताबिक रेप पीडित लडकी का सामान्य अस्पताल में ही मेडिकल हुआ था और अब उसके परिजन उसे दोबारा अस्पताल में लेकर आए हैं। लडकी सहमी हुई है और उसने दो दिनों से कुछ खाया पीया भी नहीं है। उसके पेट में व गुप्तांगों में दर्द है। उसे एडमिट करके उसका ईलाज शुरू कर दिया है।