रोड जाति और दलित समुदाय के विवाद को सुलझाने के लिए एक बार फिर रणदीप सिंह सुरजेवाला ने एक पूंडरी के पबनावा गांव का दौरा किया। इस मौके पर उनके साथ मुख्य संसदीय सचिव सुल्तान सिंह जडौला भी मौजूद थे। दोनों नेताओं ने रोड और दलित जाति के लोगों से बातचीत की। सुरजेवाला ने लोगों ने आपस में बैठकर विवाद सुलझाने की अपील की। साथ ही उन्होंने पुलिस को गांव में सुरक्षा बढ़ाने के भी निर्देश दिए। आपको बता दें कि चौदह मई को एक दलित युवक की बेरहमी से पिटाई की गई थी। जिसके बाद उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया था। दलित युवक पर ये पहला हमला नहीं था इससे पहले तेरह अप्रैल को भी दलित युवक पर हमला किया गया था।