प्रदेश का शिक्षा विभाग स्कूलों में पढ़ाई के स्तर में सुधार लाने के लिए और ज्यादा संजीदा हो गया है, स्कूलों में माहौल पढ़ाई का बनें और अध्यापकों कि जिम्मेदारी तय हो इसके लिए विभाग थ्री टायर सिस्टम को लागू करने की तैयारी में है. इस सिस्टम के अमल में आने के साथ ही अध्यापकों कि जिम्मेदारी तय हो जाएगी. इसके अलावा हाई स्कूल का कॉलम भी खत्म हो जाएगा. यानी ग्यारहवी और बारहवीं में पढ़ाने वाले लेक्चरार छात्रों को नौवीं क्लास से ही पढ़ाएंगे। इस सिस्टम के तहत शिक्षा को तीन भागों में बांटा गया है. इसमें पहली से चौथी कक्षा को जेबीटी अध्यापक पढ़ाएंगे, पांचवी से आठवीं कक्षा के छात्रों को टीजीटी शिक्षक और नौवीं से बारहवीं के छात्रों को लेक्चरार तालीम देंगे। कई अध्यापक भी इस सिस्टम को काफी कारगर मानते हैं उनके मुताबिक इससे छात्रों का बेस मजबूत होगा

By admin