बहादुरगढ़ नगर परिषद को नगर निगम बनाने से रोकने के लिए सियासत और ज्यादा गरमाती जा रही है. इंडियन नेशनल लोकदल के राजनीतिक सलाहकार समिति के सदस्य नफे सिंह राठी ने कहा की इनेलो और तेइस गांव के लोग इस मामले में पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाने जा रहे हैं। राठी ने कहा कि नगर निगम बनने से तेइस गांवों के लोगों पर भी हाउस टैक्स की मार पड़ेगी और उनकी पंचायती जमीन निगम की संपत्ति बन जाएगी। काबिलेगौर है कि नगर निगम के लिए जरुरी आबादी की संख्या को पूरा करने के लिए तेइस गांवों को बहादुरगढ़ में शामिल किया जा रहा है, जिसका तेइस गांव के लोग विरोध कर रहे हैं. इनेलो भी इस मामले पर अपनी सियासत चमका रही है.

By admin