बीस मई को मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा फतेहाबाद में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट और सीवरेज प्लांट का उद्घाटन करने पहुंच रहे हैं, लेकिन फतेहाबाद और आस – पास के गांवों के किसानों ने मुआवजे की मांग को लेकर मोर्चा खोल दिया है। किसानों का कहना है कि उन्हें पिछले तीन साल से जमीन का मुआवजा नहीं मिला है, अगर उन्हें मुआवजा नहीं मिला तो वो बीस मई को उद्घाटन नहीं होने देंगे। गांव भोडिया खेडा के किसानों ने कहा कि वो बीस मई को मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाएंगे. किसान जन स्वास्थय विभाग के कार्यकारी अभियंता से भी मिले और मुआवजे को लेकर ज्ञापन सौंपा। किसानों ने आरोप लगाया कि सरकार ने उनकी करोड़ों की जमीन लाखों में ली और अब मुआवजा भी नहीं दिया जा रहा है।