तीन दिन पहले नरवाना के फरैण गांव में नाबालिग से हुए बलात्कार मामले में कुंभकर्ण नींद सोया जिला प्रशासन आखिरकार बाद जाग गया। पुलिस ने स्कूल के प्रिंसिपल साधुराम के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि फरैण गांव में नौंवी की एक छात्रा के साथ स्कूल का टीचर करीब डेढ़ महिने से बलात्कार कर रहा था। आरोप है कि प्रिंसिपल को इस पूरे मामले का पता था बावजूद इसके उसने कोई कार्रवाई नहीं की। इसी को लेकर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शनिवार को साधूराम को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी टीचर पहले से ही पुलिस रिमांड पर है।