नारायणगढ़ के सरकारी स्कूलों में मौजूदा शिक्षण सत्र के लगभग दो महीने बीत जाने के बावजूद किताबें नहीं पहुंची है। शिक्षा विभाग हरियाणा की ओर से बच्चों को नि:शुल्क दी जाने वाली किताबें नहीं पहुंचने से स्टूडेंटस में भारी रोष है। बच्चे बगैर किताबों के ही पढ़ने को मजबूर हैं।  हालांकि शिक्षा विभाग के अधिकारी अपनी कमियों पर पर्दा डालने के लिए सरकारी स्कूलों में शिक्षा तत्परता कार्यक्रम चलाकर…. बच्चों को नई कक्षा के लिए तैयार करने की बात बोल रहे हैं। खंड शिक्षा अधिकारी रजनीश शर्मा के मुताबिक जैसे ही किताबें आएगी बच्चों को तुरंत भेज दी जाएगी।

By admin