फरीदाबाद में महिला कैदियों के जेल अधिकारियों पर लगाए गए बलात्कार और यौन उत्पीड़न मामले में कार्रवाई ना होने से… नाराज वकीलों ने काम काज छोड़ जेल प्रशासन और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बार एसोसिएशन फरीदाबाद के आह्वाहन पर की गई हड़ताल के दौरान वकिलों ने जेल अधिकारियों पर कड़े आरोप लगाए। आरोप है कि मामला दर्ज होने के बावजूद आरोपी अधिकारी जेल प्रशासन का कार्यभार संभाल रहे हैं। आपकों बता दें कि जेल में उम्रकैद की सजा काट रही दो महिला कैदियों ने जेल अधीक्षक, उप अधिक्षक और महिला वार्डन के खिलाफ यौन उत्पीड़न, मारपीट और बलात्कार के मामले दर्ज करवाए थे। मामले की जांच एसीपी पूनम को सौंपी गई थी लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

By admin