बहादुरगढ़ में एक युवती ने ट्रेन के नीचे आकर ख़ुदकुशी कर ली। युवती की शिनाख़्त लाइनपार के शंकर गार्डन में रहने वाली मिनेश के तौर पर हुई है। मिनेश की शादी पांच महीने पहले दिल्ली के कीर्ति नगर में रहने वाले जितेन्द्र के साथ हुई थी। जितेन्द्र शारीरिक रूप पर विकलांग था। इसी वजह से मिनेश ने फेरों के समय भी शादी से इनकार कर दिया था… लेकिन पारिवारिक दबाब वजह से उसने शादी कर ली, लेकिन बाद में वो अपने मायके में ही आकर रहने लगी। शादी से नाख़ुश मिनेष ने देर रात ट्रेन के नीचे आकर अपनी जान दे दी। उधर… परनाला फाटक के पास भी ट्रेन से गिरकर एक शख़्स की मौत हो गई।

By admin