फरीदाबाद की ग्रीन फील्ड कालोनी में पानी माफियाओं के गुर्गों ने जमकर दादागिरी दिखाई। इलाके में पानी सप्लाई को लेकर स्थानीय लोगो से मारपीट की जिसमे RWA की प्रधान एक महिला भी शामिल बताई जा रही है। गुस्साए लोगो ने पुलिस चौंकी का घेराव किया और जमकर नारेबाजी की। गौरतलब है कि इस कॉलोनी में गर्मियों के मौसम में पानी की भारी किल्लत हो जाती है ऐसे में पानी माफिया अपने टेंकरों के ज़रिये पानी बेचकर चांदी कूटते है। लोगो का आरोप है कि राजनेताओं का संरक्षण प्राप्त वीरेन्द्र भडाना उर्फ़ बिंदे नाम के शख्स का पानी का कारोबार है और उसके टेंकर इलाके में पानी सप्लाई करते है। जब कालोनी वासियों ने बिंदे की बजाए दूसरे सप्लायर से पानी के टेंकर लेने शुरू कर दिए तो ये सब कुछ उसे नागवार गुजरा और उसके लोगो ने यहां आकर मारपीट की। यहां तक की RWA की महिला प्रधान को भी नहीं बख्शा ।