रेलवे घूसकांड को लेकर सियासत एक बार फिर शुरू हो गई है। पवन बंसल के इस्तीफे के बाद अब बीजेपी ने चंडीगढ़ स्थित सीबीआई मुख्यालय के डीआईजी के ख़िलाफ़ मोर्चा खोल दिया है। डीआईजी के इस्तीफ़े की मांग को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सीबीआई मुख्यालय का घेराव किया। हालात पर क़ाबू पाने के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं पर वाटर कैनन का इस्तेमाल किया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं को मामूली चोटें भी आईं।सीबीआई मुख्यालय का घेराव करने पहुंचे बीजेपी नेताओं ने घूसकांड की निष्पक्ष जांच और डीआईजी महेश अग्रवाल के इस्तीफ़े की मांग की है। भारतीय जनता पार्टी रेलवे घूसकांड को पूरी तरह भुनाने में लगी है। इससे पहले बीजेपी ने पवन बंसल के घर पर कई दिन तक प्रदर्शन किया था और अब बीजेपी ने चंडीगढ़ स्थित सीबीआई के डीआईजी के ख़िलाफ़ मोर्चा खोल दिया है।