स्कूली बच्चों को दी जाने वाली आयरन की गोलियां खाने से बच्चे लगातार बीमार हो रहे हैं। रतिया के बाद अब जगाधरी में भी आय़रन की गोलिया खाने से छह बच्चे बीमार हो गए। बच्चों को जब ये गोलियां बांटी गई तो उनको खाने के कुछ देर बाद ही बच्चों को सिर दर्द और चक्कर आने लगे। सभी को इलाज के लिए सढौरा के सामुदायिक स्वास्थय केंद्र पहुंचाया गया। जहां फिलहाल सभी की हालत ठीक है। वहीं सीएचसी के वरिष्ठ डॉक्टर के मुताबिक गोलियों का कोई बुरा प्रभाव तो नहीं है लेकिन खाली पेट खाने से बच्चों को चक्कर और सिर दर्द की शिकायत हो जाती है।