कुरुक्षेत्र जेल में एक आरोपी ने फांसी लगा खुदकुशी कर ली. इस शख्स के खुदकुशी करने से जेल प्रशासन में हडकंप मच गया। खुदकुशी करने वाले आरोपी का नाम राजेश था, राजेश ने सुसाइड नोट भी छोड़ा है. दरअसल राजेश की पत्नी की आठ अप्रैल को मौत हो गई थी और राजेश के ससुराल वालों ने दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया था। राजेश सोंटी गांव का रहने वाला था, उसके खुदकुशी किए जाने के बाद घर में मातम पसरा है। परिवार वालों का कहना है कि राजेश को झूठे केस में फंसाया गया था जिसे वो बर्दाश्त नहीं कर पाया।