जेबीटी भर्ती घोटाला मामले में इनेलो प्रमुख ओमप्रकाश चौटाला को बड़ी राहत मिली है। मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट के आधार पर ओमप्रकाश चौटाला को छह हफ्ते की अंतरिम जमानत मिली है। इनेलो और चौटाला  परिवार के लिए बड़ी राहत है। ओमप्रकाश चौटाला को पांच लाख रूपए के निजी मुचलके पर दिल्ली हाइकोर्ट ने जमानत दी है,हालांकि हाइकोर्ट ने अपने फैसले में ये भी कहा है कि ओमप्रकाश चौटाला बिना अदालत की अनुमति के दिल्ली NCR से बाहर नही जा सकतें हैं। इसके अलावा 24 घंटे के भीतर गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में भर्ती होना होगा।

By admin