दुनिया की सबसे ऊंची चोटी को चूम टोहाना के रामलाल ने ना केवल जिले और प्रदेश बल्कि देश का नाम रोशन किया है। रामलाल की इस कामयाबी पर उनके घर में जश्न का माहौल है, बधाइयों का तांता लगा हुआ है। खुदी को कर बुलंद इतना की खुदा भी बंदे से पूछे कि बता तेरी रजा क्या है…..जी हां कुछ ऐसे ही है टोहना के रामलाल. पैदा गरीब परिवार में जरुर हुए, लेकिन हौसले इतने बुलंद कि दुनिया की सबसे ऊंची चोटी को चूम लिया। माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा फहरा रामलाल ने ना सिर्फ अपने जिले और प्रदेश बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया है। रामलाल के कारनामे ने परिवार को झूमने का मौका दे दिया, लड्डू बांटे जा रहे है, बधाइयों का तांता लगा हुआ है. मां हो या बहन घर के सभी सदस्य खुश है और उन्हें रामलाल पर नाज है.