मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आज सिरसा में मांगेआना गांव में इंडो–इजराइल के संयुक्त प्रोजेक्ट के तहत बने राज्य के पहले फल उत्कृष्टता केंद्र का उद्घाटन किया। इस केंद्र में नीबू और उससे संबंधित किन्नू, माल्टा समेत दूसरे रसदार फलों की एक दर्जन से ज्यादा किस्मों को संजो रहा है। इस फल उतकृष्टता केंद्र में ऑटोमैटिक मशीनों के जरिए पौधे तैयार किए जाते हैं। नई तकनीक का इस्तेमाल फलों और सब्जियों की नई किस्मों को तैयार करने में किया जाता है। यहां सब्जी और फलों की जड़ों को सहेजने के लिए मिट्टी की बजाए नारियल से बने कॉकोपिट, वर्मिक लाइट और परलाइट समेत दूसरे पदार्थों के मिश्रण का इस्तेमाल होता है। ये केंद्र करीब तीस लाख रुपए का राजस्व भी नींबू और उसकी दूसरी किस्मों के पौधों की बिक्री से जुटा चुका है।

By admin