समालखा के किवाना गांव में अंतरजातीय विवाह को लेकर गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है..। दरअसल गांव में  हरिजन  जाति के एक युवक पर का गुज्जर समुदाय की युवती को बहला फुसलाकर ले जाने और शादी करने का आरोप है। इसी को लेकर गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। लोगो का कहना है कि किसी भी अनहोनी के डर से हरिजन बस्ती से कई परिवार पलायन कर चुके हैं। उधर लड़की को नारी निकेतन में रखा गया है जबकि युवक पुलिस सुरक्षा में है। गांव में किसी भी स्थिति पर नजर रखने के लिए सादी वर्दी में पुलिस भी तैनात है।

By admin