हथीन में सरकारी स्कूल के एक हेडमास्टर ने शिक्षा के मंदिर को ही अखाड़ा बना दिया। जी हां… मरोकड़ा गांव के सरकारी स्कूल के हेडमास्टर पर एक महिला शिक्षक की पिटाई का आरोप लगा है। पूरा मामला स्कूल देर से आने से जुड़ा है। दरअसल, हुआ ये कि महिला शिक्षक स्कूल दस मिनट देर से पहुंची। इस पर हेडमास्टर ने उनकी हाज़िरी लगाने से इनकार कर दिया। जब टीचर ने इसका विरोध किया तो… हेडमास्टर ने अश्लील टिप्पणी की और उसकी पिटाई कर दी। घटना के बाद से आरोपी हेडमास्टर फ़रार है। फिलहाल, पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

By admin