सोनीपत पुलिस ने दो शतिर बदमाशों को मुठभेड के बाद गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस के हत्थे चढ़े दोनों युवक सोनीपत के भैंसवाल गांव के रहने वाले हैं। जिन्होनें 2011 में अपने गांव के ही सरपंच मुकेश की हत्या की थी। पुलिस ने इन्हें उस वक़्त धर दबोचा जब… भटगांव के पास पुलिस ने एक ऑल्टो कार को रोकने की कोशिश की, लेकिन कार में बैठे युवकों ने पुलिस पर गोली चला दी। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया। बदमाशों के पास से पुलिस को पांच पिस्तौल, बंदूक और एक दर्जन जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं।

By admin