गुरुवार को गुड़गांव के बिनोला गांव में डिफेंस यूनिवर्सिटी की आधारशिला रखी जाएगी. डिफेंस यूनिवर्सिटी की आधारशिला प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह रखेंगे. इस मौके पर उनके साथ रक्षा मंत्री ए. के. एंटनी हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री के गुड़गांव पहुंचने को लेकर पुलिस ने भी सुरक्षा कड़ी कर दी है। ये यूनिवर्सिटी 206 एकड़ जमीन पर बन रही है और कयास लगाए जा रहे हैं कि इसके बनने में तीन सौ करोड़ रुपए की लागत आएगी। इस यूनिवर्सिटी में रक्षा विज्ञान, रक्षा अध्य्यन, रक्षा प्रबंधन के साथ साथ एमटेक, एमफिल, एमएससी और पीएचडी भी कराई जाएगी। यूनिवर्सिटी बिनोला गांव में बन रही है, लिहाजा गांव के लोगों की मांग है कि गांव के नौजवानों को यूनिवर्सिटी में आरक्षण मिले।