बहादुगरढ़ के परनाला गांव का सरकारी स्कूल एक बार फिर सुर्ख़ियों में है। बुधवार को गांव के लोग इकट्ठा होकर स्कूल पर पहुंचे और गेट पर ताला जड़ दिया। मामला स्कूल की ग्रांट में गड़बड़ी से जुड़ा है। दरअसल… शिक्षा विभाग की ओर से बच्चों के लिए स्कूल बैग, स्टेशनरी और ड्रैस के लिए करीब चार लाख रुपये की ग्रांट भेजी थी। स्कूल कमेटी और गांववालों का आरोप है कि प्रिंसिपल ने अपने चेहतों को फायदा पहुंचाने के लिए घटिया स्तर का सामान बच्चों में बांट दिया। इसके ख़िलाफ़ लोगों ने हंगामा भी किया था… उस वक़्त प्रिंसिपल ने पैसे लौटाने की बात कही थी, लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी जब पैसे नहीं मिले तो लोगों ने बच्चों की छुट्टी कर स्कूल पर ताला लगा दिया। तीन घंटे बाद खंड शिक्षा अधिकारी के आश्वासन पर लोगों ने ताला खोला।