हरियाणा की जनसँख्या के ताज़ा आंकड़े जारी कर दिए गये हैं. साल २०११ में हुई जनगणना के आधार पर राज्य के जनगणना विभाग के संयुक्त निदेशक जी बापूजी और उप निदेशक विनोद कुमार बब्बर ने ये आंकड़े जारी किये. ताज़ा आंकड़ों के अनुसार राज्य की जनसँख्या २००१ में 2,11,44,564 थी जो २०११ में बढ़कर 2,53,51,462 हो गई. राज्य में जनसँख्या में 19.9 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई. जनगणना विभाग के मुताबिक़ राज्य ने पिछले दस साल में दुसरे कई राज्यो से ज्यादा तरक्की की है. जनगणना विभाग के मुताबिक़ राज्य में शिक्षा का स्तर सुधरा है. इस समय राज्य में शाक्षरता का प्रतिशत ७५.६ है जो की राष्ट्रीय स्तर के शाक्षरता प्रतिशत ७३ से ज्यादा है.२००१ में राज्य में ६७.९ फीसदी लोग साक्षर थे. राज्य में दलितों की जनसंख्या में २००१ के मुकाबले बीस फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. ताज़ा आंकड़े बताते हैं की राज्य का मेवात जिला शिक्षा के मामले में काफी पिछड़ा हुआ है. राज्य में महिलाओं में साक्षरता पुरुषों के मुकाबले काफी कम है. जनगणना विभाग के आंकड़ों के मुताबिक़ राज्य में जनसँख्या का घनत्व ४७८ से बढ़कर ५७३ हो गया है. राज्य में शहरी आबादी में पिछले दस साल में ३४.९ फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. यह बढ़ोतरी राष्ट्रिय स्तर के औसत से ज्यादा है.